SHAHAB KHAN

SHAHAB KHAN's Nazariya Now

Nazariya Now एक प्लेटफार्म है
जहाँ विभिन्न विषयों
जैसे : सामाजिक मुद्दे,
इतिहास, कला, खेल,
राजनीति, स्वास्थ,
किताबों, मनोरंजन,
शिक्षा, टेक्नोलॉजी आदि
के बारे में आलेख एवं
कहानियां प्रकाशित
किये जाते हैं। साथ ही
पुस्तक समीक्षा,
साक्षात्कार एवं अन्य
ज्ञानवर्धक
जानकारियां उपलब्ध हैं.

  • Rated3.0/ 5
  • Updated 4 Years Ago

2019 का चुनाव- पैसा बहेगा पानी की तरह और झूठ अमृत की तरह ✍ रवीश कुमार

Updated 5 Years Ago

2019 का चुनाव- पैसा बहेगा पानी की तरह और झूठ अमृत की तरह  ✍ रवीश कुमार
आम चुनावों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने जो चरण बांधे हैं उसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। 2014 में बिहार में छह चरणों में चुनाव हुए थे। 2019 में 7 चरणों में होंगे। एक शांतिपूर्ण राज्य में सात चरणों में चुनाव का क्या मतलब है। 2014 में झंझारपुर, मधुबनी, दरभंगा को मधेपुरा, समस्तीपुर, बेगुसराय और खगड़िया के साथ चौथे चरण में रखा गया था। झंझारपुर, मधुबनी और दरभंगा एक दूसरे से सटा हुआ है। इस बार इन तीनों पड़ोसी ज़िले को अलग-अलग चरणों में रखा गया है। झंझारपुर में मतदान तीसरे चरण में यानी 23 अप्रैल को होगा। दरभंगा में मतदान 29 अप्रैल में हैं। मधुबनी में पांचवे चरण में 6 मई को होगा। चुनाव आयोग ही बता सकता है कि तीनों पड़ोसी ज़िले का वितरण अलग-अलग चरणों में क्यों रखा गया है। किसी की सहूलियत का ध्यान रखकर किया गया है या फिर आयोग ने अपनी सहूलियत देखी है।
Read More