SHAHAB KHAN

SHAHAB KHAN's Nazariya Now

Nazariya Now एक प्लेटफार्म है
जहाँ विभिन्न विषयों
जैसे : सामाजिक मुद्दे,
इतिहास, कला, खेल,
राजनीति, स्वास्थ,
किताबों, मनोरंजन,
शिक्षा, टेक्नोलॉजी आदि
के बारे में आलेख एवं
कहानियां प्रकाशित
किये जाते हैं। साथ ही
पुस्तक समीक्षा,
साक्षात्कार एवं अन्य
ज्ञानवर्धक
जानकारियां उपलब्ध हैं.

  • Rated3.0/ 5
  • Updated 4 Years Ago

आज़ादी के 7 दशक बाद कितने आज़ाद हैं हम ?

Updated 5 Years Ago

आज़ादी के 7 दशक बाद कितने आज़ाद हैं हम ?
आज़ादी के 70 साल के बाद भी हमें अपने सपनो का भारत नहीं मिला है। हमें अपने सपनो का भारत चाहिए, ऐसा भारत जहाँ देश के हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा हो, देश के हर नागरिक के पास बुनियादी सुविधायें आसानी से उपलब्ध हों, जहाँ कोई भूखा न रहे, हर एक पास अपना घर हो, सही इलाज के आभाव में किसी की मौत न हो, कोई बेरोज़गार न हो, देश पूरी तरह भ्रष्टाचार से मुक्त हो, किसी के साथ धर्म / जाति या क्षेत्र के नाम पर भेदभाव न हो, जनता के पास जनप्रतिनिधियों से सवाल करने का अधिकार हो, ठीक से काम न करने पर जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार हो।
Read More