SHAHAB KHAN

SHAHAB KHAN's Nazariya Now

Nazariya Now एक प्लेटफार्म है
जहाँ विभिन्न विषयों
जैसे : सामाजिक मुद्दे,
इतिहास, कला, खेल,
राजनीति, स्वास्थ,
किताबों, मनोरंजन,
शिक्षा, टेक्नोलॉजी आदि
के बारे में आलेख एवं
कहानियां प्रकाशित
किये जाते हैं। साथ ही
पुस्तक समीक्षा,
साक्षात्कार एवं अन्य
ज्ञानवर्धक
जानकारियां उपलब्ध हैं.

  • Rated3.0/ 5
  • Updated 4 Years Ago

परसाई होते तो क्या मॉब लिंचिंग से, आवारा भीड़ के खतरों से बच पाते? ✍ प्रियदर्शन

Updated 5 Years Ago

परसाई होते तो क्या मॉब लिंचिंग से, आवारा भीड़ के खतरों से बच पाते? ✍  प्रियदर्शन
हरिशंकर परसाई खुशकिस्मत थे कि 1995 में ही चले गए. अगर आज होते तो या तो मॉब लिंचिंग के शिकार हो गए होते या फिर जेल में सड़ रहे होते या फिर देशद्रोह के आरोप में मुक़दमा झेल रहे होते. आवारा भीड़ के ख़तरों को उन्होंने काफ़ी पहले पहचाना था. यह भी पहचाना था कि इस भीड़ का इस्तेमाल कौन करता है. उन्होंने लिखा था, 'दिशाहीन, बेकार, हताश, नकारवादी, विध्वंसवादी युवकों की यह भीड़ खतरनाक होती है. इसका प्रयोग महत्वाकांक्षी खतरनाक विचारधारा वाले व्यक्ति और समूह कर सकते हैं. इस भीड़ का उपयोग नेपोलियन, हिटलर और मुसोलिनी ने किया था. यह भीड़ धार्मिक उन्मादियों के पीछे चलने लगती है. यह भीड़ किसी भी ऐसे संगठन के साथ हो सकती है, जो उनमें उन्माद और तनाव पैदा कर दे. फिर इस भीड़ से विध्वंसक काम कराए जा सकते हैं. यह भीड़ फासिस्टों का हथियार बन सकती है. हमारे देश में यह भीड़ बढ़ रही है. इसका उपयोग भी हो रहा है. आगे इस भीड़ का उपयोग सारे राष्ट्रीय और मानव मूल्यों के विनाश के लिए, लोकतंत्र के नाश के लिए करवाया जा सकता है.'
Read More